Saturday, 7 June 2025

blogger par traffic kaise badhaye { 20 आसान तरीके और टिप्स } Blog par traffic kaise badhaye 2025

By:   Last Updated: in: ,

 blogger par traffic kaise badhaye : दोस्तों आज के समय में बहुत से लोग ब्लॉगर पर अकाउंट बनाकर पैसे कमा रहे हैं। 


लेकिन इनमें बहुत से लोग ट्रैफिक ना आने की वजह से ब्लॉगिंग छोड़ दे रहे हैं सभी लोग यही सोचते हैं कि ब्लागिंग में बहुत ज्यादा कंपटीशन हो गया है इसलिए ब्लॉगर पर ट्रैफिक लाना बहुत मुश्किल है और कम ट्रैफिक होने के कारण ब्लॉगिंग से आरंग भी काम होता है जिस वजह से ब्लॉगिंग छोड़ना पसंद कर रहे हैं। 


ऐसा नहीं बहुत से न्यू ब्लॉगर भी ब्लॉगर पर अपना अकाउंट तो बना लेते हैं लेकिन जब उसमें ट्रैफिक नहीं आता है। तो पोस्ट डालना बंद कर देते हैं उसे इतना ही पता होता है कि ब्लॉगर पर अकाउंट बनाकर गूगल सर्च कंसोल में पोस्ट का लिंक सबमिट कर दिया और सोचता गूगल खुद ट्रैफिक देगा लेकिन आपको पता होना चाहिए गूगल भी इस ब्लॉक पोस्ट को रैंक करता है जो अच्छी तरह SEO करता है।। 


blogger-par-traffic-kaise-badhaye


जिसका यूनिक आर्टिकल होता है जिसमें कोई कॉपीराइट नहीं होता है इसी तरह आपको बहुत सी चीज के बारे में जानकारी होना चाहिए इसके बाद अगर आप कोई भी पोस्ट अपने ब्लॉगर अकाउंट में पब्लिश करेंगे तो उसमें ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक भी आएगा और आपके पुराने पोस्ट भी रैंक करेंगे मैं खुद पिछले 5 वर्षों से अलग-अलग वेबसाइट बनाकर ब्लॉगर पर काम कर रहा हूं पिछले 5 वर्षों का अनुभव है इसलिए हम आपको ब्लॉगर पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। 


blogger par traffic kaise badhaye 


दोस्तों अगर आप नए ब्लॉगर हैं और आपको पता नहीं है कि blogger par traffic kaise badhaye तो आज हम आपको ब्लॉगर पर ट्रैफिक बढ़ाने के कई आसान तरीके और टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉगर पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।


Quality content लिखे 


दोस्तों ब्लॉगर पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको क्वालिटी कंटेंट लिखना चाहिए जिसमें आप जिस विषय में बता रहे हैं विस्तार से बताइए ताकि विजिटर को समझ में आ पाए कि आप किस विषय में उसे बता रहे हैं बहुत से लोग पोस्ट को आधा अधूरा छोड़ देते हैं। 


ऐसा बिल्कुल ना करें इसके अलावा पोस्ट के बीच-बीच में image भी ऐड करें जिससे आपका पोस्ट क्वालिटी कंटेंट मैं आ जाएगा और क्वालिटी कंटेंट को गूगल जल्दी रैंक करती है अगर आपका पोस्ट ड रैंक कर गया तो आपके पोस्ट में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा।


Post के link को social media पर शेयर करें 


दोस्तों अगर आप रोज पोस्ट लिख रहे हैं और पब्लिश भी कर रहे हैं फिर भी आपके पोस्ट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप पोस्ट के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करें जिसमें आप व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं जहां से आपके ब्लॉगर वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। 


लेकिन एक बात का ध्यान रखें जब तक आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल जाता आप सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर कर सकते हैं लेकिन यदि आप पोस्ट के लिंक को ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो इसे ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं दिया जाएगा। 


जिससे आपको बाद में प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलने तक आप पोस्ट के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करें जिसमें अगर आपका एक या दो पोस्ट रैंक कर गया तो धीरे-धीरे सर पोस्टिंग कर जाएगा जब आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा तो आप सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना बंद कर दें।


Quora पर पोस्ट के link दें


शायद आपको Quora के बारे में पता नहीं होगा Quora एक प्रकार का वेबसाइट है quora पर बहुत सारे सवाल और जवाब रहते हैं इसलिए Quora पर पोस्ट के लिंक डालकर वहां से भी ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको quora.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा। 


उसके बाद आपके पोस्ट से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब देकर आपने पोस्ट का लिंक डाल देना है जिसे जो भी विजिटर सवाल का जवाब पढ़ने के लिए आएगा आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आ जाएगा जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ जाएगा और इस प्रकार आप Quora पर पोस्ट का लिंक देकर ब्लॉगर पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।


फेसबुक पेज बनाकर 


दोस्तों अगर अपने ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाया है और उसमें ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आपको फेसबुक पर भी पेज बनाना चाहिए आप फेसबुक पेज से ट्रैफिक ला सकते हैं। 


इसके लिए आप फेसबुक पर एक पेज बना ले जब भी आप कोई पोस्ट डालें तो उसका लिंक फेसबुक पेज पर डालते हैं जिससे आपके जितने भी फेसबुक फॉलोअर होंगे फेसबुक पर डाले गए लिंक के जरिए आपके वेबसाइट पर आएगा जिससे आपका ट्रैफिक इंक्रीज होगा। 


इंस्टाग्राम में वेबसाइट का URL ऐड कर दे 


अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो अपने इंस्टाग्राम पर भी अपना प्रोफाइल जरूर बनाया होगा इसलिए अगर आपके पास इंस्टाग्राम प्रोफाइल है तो आप उसमें अपने ब्लॉगर वेबसाइट का URL ऐड कर दें जिसे जो भी आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाएगा दिए गए यूआरएल के जरिए सीधे आपके ब्लॉगर वेबसाइट पर आ जाएगा और अपने पसंदीदा कंटेंट जरुर पढ़ेगा। जिससे आपके ब्लॉगर वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ जाएगी।



index Post में new Post के link डाले 


दोस्तों ब्लॉगर पर ट्रैफिक लाने के लिए सबसे जरूरी आपका पोस्ट इंडेक्स होना होता है अगर आपका पोस्ट इंडेक्स ही नहीं होगा तो आपके पोस्ट पर ट्रैफिक कहां से आएगा इसीलिए आपका जो पोस्ट इंडेक्स है रैंक कर रहा है जिसमें थोड़ा बहुत ट्रैफिक आ रहा है उसे पोस्ट में नई पोस्ट का लिंक ऐड कर दें। 


जिससे जो भी विजिटर आपके इंडेक्स में पोस्ट में आएंगे तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपका दूसरा पोस्ट भी पड़ेंगे और इसी प्रकार आप सारे पोस्ट में लिंकिंग कर दें जिससे आपके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा traffic जाएगा। और इस प्रकार आप ब्लॉगर पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। 



Snapchat कि मदद से 


अगर आपके blogger पर ट्रैफिक नहीं आ रही है तो आप snapchat पर अपने पोस्ट को शेयर करें जिससे snapchat से भी आप ट्रैफिक ला सकते हैं। 


Instagram के जरिए


ब्लॉगर पर ट्रैफिक लाने के लिए इंस्टाग्राम भी आपका काफी हेल्प कर सकता है इसके लिए आप इंस्टाग्राम पर फोटो डालें और उसके डिस्क्रिप्शन में आप अपने किसी भी पोस्ट का यूआरएल दे सकते हैं जिससे जो भी आपकी इमेज को देखने के लिए आएगा आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपके पोस्ट को भी पढ़ेगा।


WhatsApp group मैं शेयर करें 


अगर आपके पास कोई भी व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें अधिक लोग जुड़े हैं तो आप व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट के लिंक को शेयर करके ब्लॉगर पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं और यह करना कोई मुश्किल काम नहीं है अगर आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप नहीं है तो आप व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाएं जिसमें अपने पोस्ट की लिंक को शेयर करें। 


FAQS - Blog par traffic kaise laye


ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? 


ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए trending topics पर पोस्ट लिखें, हाई क्वालिटी कंटेंट लिखें, अपने पोस्ट की लिंक को फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर यदि पर शेयर करें जिससे आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा ट्रैफिक किस blog पर मिलता है? 


सबसे ज्यादा ट्रैफिक news ब्लॉक पर मिलता है वर्तमान में जो ट्रेडिंग में चल रहा है अगर उसे बारे में आप न्यूज़ डालेंगे तो आपके ब्लॉक पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है। 


                 Conclusion 


तो दोस्तों आज के लेख में हमने आपको Blog par traffic kaise badhaye इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसकी मदद से अगर अपने ब्लॉगर हैं तो अपने ब्लॉक पर ट्रैफिक ला सकते हैं ब्लॉक पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको trading topic को टारगेट करना चाहिए और high quality content लिखे इसके अलावा आप on page SEO करने के साथ-साथ guest posting करना शुरू कर दे जिससे आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक इंक्रीज होगा और आपके ब्लॉगर अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा।


Tags - blogger par traffic kaise badhaye, blogger par traffic kaise laye, blogger website par traffic kaise laye,blog traffic kaise badhaye, blog post par traffic kaise laye,

No comments:
Write comment