Saturday, 7 June 2025

BSNL को jio में पोर्ट कैसे करें - bsnl to Jio Port 2025

 Bsnl Ko Jio me Port kaise kare: दोस्तों आज हम आपको बीएसएनल को जिओ में पोर्ट कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे। 


आज के समय में सभी टेलीकॉम कंपनियां बहुत तेजी से बदल रही है लेकिन बीएसएनल ने अभी तक 5G लॉन्च नहीं किया है हाल ही में बीएसएनल में 4G नेटवर्क पूरी तरह से लागू कर दिया है तब तक जियो 5g सेवाएं शुरू कर दी।


लेकिन बीएसएनल भी पीछे नहीं है 4G नेटवर्क शुरू करने के बाद केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योति आदित्य सिंधिया का कहना है कि लास्ट 2025 तक बीएसएनल को भी 5G में बदल दिया जाएगा। 




जिससे बीएसएनल भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देना शुरू कर देगी लेकिन आज के समय में आपको पता ही है जो अच्छा कर रहा है सब उसी की तारीफ करते हैं जिस कारण से अच्छी सुविधा पाने के लिए बहुत से लोग बीएसएनल से जियो में पोर्ट करवा रहे हैं। 


नेटवर्क की स्लो स्पीड के कारण बहुत से काम नहीं हो पाते हैं इसलिए मजबूरन लोग हाई स्पीड नेटवर्क की कंपनियों को सिलेक्ट करते हैं अगर आप भी बीएसएनएल के यूजर्स हैं और अपने बीएसएनल नंबर को जिओ में पोर्ट करवाना चाहते हैं BSNL se Jio me Port kaise kare जिओ से बीएसएनएल में पोर्ट करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना होगा बीएसएनल से जियो में पोर्ट करने की प्रक्रिया क्या होगी जिओ से बीएसएनएल में पोर्ट करने में कितना खर्चा आएगा यह सब जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको देने वाले हैं हम आपको बीएसएनल से जियो में पोर्ट करने के बिल्कुल आसान तरीका बताएंगे तो लिए बीएसएनएल से जियो में पोर्ट कैसे करें इस बारे में जानते हैं। 


BSNL को jio में पोर्ट कैसे करें ( BSNL to Jio Port)


अगर आप BSNL का सिम चलाते हैं और BSNL कि अच्छी नेटवर्क ना होने के कारण आप अपने बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते हैं BSNL Ko Jio me Port kaise kare तो नीचे हम आपको बीएसएनल से जियो में पोर्ट कैसे करें इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपने बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट करवा सकते हैं। 


दोस्तों आपको पता होना चाहिए जितनी भी टेलीकॉम कंपनियां है उनका एक term कंडीशन है। की कोई भी ग्राहक अपने सिम को किसी भी कंपनी में पोर्ट करवा सकते हैं जैसे अगर आप जियो सिम चल रहे हैं और आप अपने जियो सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आप port करवा सकते हैं इसमें कोई रोक-टोक नहीं है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यूनिक पोंटिंग कोड (UPC) की जरूरत होती है। 


जब तक आपके पास पोर्टिंग कोड नहीं होगा आप किसी भी नंबर को दूसरी टेलीकॉम कंपनियों में sim Port नहीं करवा सकते हैं। बहुत से लोगों को तो UPC के बारे में पता नहीं होता आखिर यह क्या होता है तो मैं आपको बता दूं यह कोड टेलीकॉम कंपनियों की मंजूरी होती है UPC code प्राप्त करने के बाद ही आप दूसरी कंपनी में अपने सिम को पोर्ट करवा पाएंगे। 


UPC code प्राप्त करें 


अगर आप अपने बीएसएनएल सिम को जिओ में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बीएसएनएल सिम की UPC की जरूरत होगी और इसके लिए आपको अपने मोबाइल के जरिए बीएसएनएल सिम पर मैसेज भेजना होगा इसके बाद आपको यूनिक पोर्टल प्राप्त होगा और इसी के द्वारा आपका मोबाइल नंबर पोर्ट हो सकता है। 


इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में मैसेज ओपन करें PORT लिखे स्पेस दें इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और 1900 पर एसएमएस भेज दे कुछ ही समय में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको पोर्टिंग कोड के रूप में प्राप्त होगा। 


डिटेल में जानने के लिए अपना मैसेज ओपन करें इसके बाद PORT लिखे आप अपना mobile नंबर लिखें फिर 1900 पर मैसेज भेज दे उदाहरण के लिए 


PORT 8744065946 <> 1900


ध्यान दें जब आप मैसेज करने के लिए PORT टाइप करेंगे तो वह सारे शब्द कैपिटल में होना चाहिए PORT कुछ इस प्रकार से। 


आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो आपको वोटिंग कोड प्राप्त होगा वह चार दिनों के लिए ही मन होता है इसलिए आप समय रहते की प्रक्रिया पूरा कर ले। 


इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो को लेकर नजदीकी बीएसएनल स्टोर पर जाएं और सारे डॉक्यूमेंट जमा कर दें।


डॉक्यूमेंट को निरीक्षण करने के बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा फॉर्म में बताए गए अनुसार जानकारी भरना है इसके बाद आपको  नया जिओ का सिम दे दिया जाएगा। 


बीएसएनएल सिम जिओ में पोर्ट करवाने के बाद पूर्ण रूप से सक्रिय होने में कुछ समय लगता है आप घबराएं नहीं कुछ समय के बाद आपका बीएसएनल सिम जिओ में बदल जाएगा और इस प्रकार आप BSNL सिम को जिओ में पोर्ट करवा सकते हैं।



BSNL customer care number 


अगर आप बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट करवा रहे हैं तो बीएसएनल से जियो में पोर्ट करने के लिए आपको 1900 पर मैसेज करना होगा इसके अलावा मोबाइल सर्विस के लिए 1502 पर कॉल कर सकते हैं। 


इसके अलावा अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप 1800-1502-180 पर कॉल लगाकर कस्टमर केयर से मदद ले सकते हैं। 


BSNL से jio मैं पोर्ट करवाते समय इन बातों करके ध्यान 


अगर फिलहाल में अपने अपने सिम को पोर्ट करवाया है तो आपको पता होना चाहिए नंबर वेरिफिकेशन होने के 3 महीने बाद ही आप किसी दूसरे कंपनी में अपने सिम को पोर्ट करवा सकते हैं। 


यदि आप पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन तो सबसे पहले आपको बिल बकाया राशि को भुगतान करना होगा।


सिम पोर्ट करवाने के लिए जाते समय अपने साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर लेकर जाएं 



आपके नंबर पर चल रहे बैलेंस और वैधता की अवधि सिम पोर्ट होने के बाद समाप्त हो जाएगा आपको फिर से नए प्लान बैलेंस के साथ शुरुआत करना पड़ सकता है। 


FAQ - BSNL Ko Jio me Port kaise kare 

BSNL को jio में कैसे पोर्ट करें?


बीएसएनल को जिओ में पोर्ट करने के लिए PORT लिखे स्पेस दें mobile number लिखे और 1900 पर sms भेज दें कुछ समय में आपको यूनिक वोटिंग कोड मिल जाएगा जिसे लेकर जिओ स्टोर पर जाएं वहां अपना मांगे गए डॉक्यूमेंट देकर बीएसएनल को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं।


क्या हम बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं? 


जी हां आप बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं अगर आपका सिम 3 महीने पुराना है तो आप अपने मोबाइल में PORT लिखे थोड़ा स्पेस दे मोबाइल नंबर लिखें और 1900 पर एसएमएस कर दे इसके बाद आपको पोर्टिंग कोड प्राप्त हो जाएगा जिसे लेकर नजदीकी जिओ स्टोर पर जाकर अपना सिम पोर्ट करवा सकते हैं।


BSNL से jio में सिम पोर्ट होने में कितना समय लगता है? 


बीएसएनल जिओ में सिम पोर्ट होने में 5 दिन का समय लगता है। 


यूनिक पोर्टिंग कोड क्या है? 


यूनिक पोर्टिंग कोड वोटिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक प्रकार का कोड होता है जिसकी मदद से सिम को एक कंपनी से दूसरे कंपनी में पोर्ट करवा सकते हैं। 


बीएसएनल से जिओ पोर्ट करने के लिए कितना शुल्क लगेगा? 


बीएसएनल से जियो में पोर्ट करने का₹646 पैसे हैं लेकिन अगर आप sim के साथ रिचार्ज प्लान भी लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा। 


बीएसएनल से पोर्ट करने के बाद जिओ सिम कैसे एक्टिवेट करें? 


बीएसएनल से पोर्ट करने के बाद जिओ सिम एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में सिम डालें अगर इसमें नेटवर्क दिखाई दे रहा है तो आप समझ जाइए सिम चालू हो चुका है इसके बाद जिओ का नंबर 1977 पर कॉल करें और बताए अनुसार अनुसरण करें आपका जिओ सिम एक्टिवेट हो जाएगा। 


मैं अपने बीएसएनल सिम को ऑनलाइन कैसे पोर्ट कर सकता हूं? 


अगर आप बीएसएनल सिम को ऑनलाइन पोर्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन में मैसेज ओपन करें  (PORT>< mobile number>< 1900) कुछ इस प्रकार सबसे पहले पोर्ट लिखें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके बाद 1900 पर कॉल कर दे। फिर देखिए बीएसएनल सिम को ऑनलाइन पार्ट कर सकते हैं।


Conclusion - BSNL Ko Jio me Port kaise kare 


तो दोस्तों आज की लिस्ट में हमने आपको BSNL Ko Jio me Port kaise kare इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसकी मदद से आप बीएसएनल सिम को जिओ में पोर्ट करवा सकते हैं।

मैं आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर फिर भी इसलिए से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।


Read also - Jio me Sim port kaise kare


No comments:
Write comment