Saturday, 7 June 2025

जिओ सिम पोर्ट कैसे करें - sim port kaise kare

 दोस्तों आज हम आपको sim port kaise kare सिम पोर्ट कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे 


आज के समय में रिचार्ज इतना महंगा हो गया है की सभी लोग बेहतर सुविधा के लिए एक कंपनी से दूसरे कंपनी में सिम कार्ड पोर्ट करवा रहे हैं। 


इसके अलावा खराब नेटवर्क, स्लो इंटरनेट से परेशान होकर बहुत से लोग अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवा रहे हैं अगर आप भी किसी कारण से सिम sim Port करवाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी बातें जानना चाहिए जिससे सिम कार्ड पोर्ट करवाने की प्रक्रिया आपके लिए आसान हो जाएगा।


Sim-port-kaise-kare


टेलीकॉम कंपनियों के नियमानुसार आप सिम कार्ड लेने के 3 महीने के बाद किसी भी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों में सिम कार्ड पोर्ट करा सकते हैं  और इसकी प्रक्रिया भी बहुत आसान है अगर आपको सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो नीचे हम आपको सिम कार्ड पोर्ट करने का आसान तरीका बताएंगे


सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें - sim Port kaise kare 


अगर आप आप सिम कार्ड पोर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं उससे पोर्टिंग कोड प्राप्त करना होगा यानी टेलीकॉम कंपनी आपको दूसरे टेलीकॉम कंपनी में स्विच करने की अनुमति देंगे और इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलोकरें। 


Step 1. सबसे पहले अपने फोन में sms बॉक्स open करें।


Step 2. अब आप जहां एसएमएस टाइप करता है capital में PORT लिखे थोड़ा स्पेस दे और अपना मोबाइल नंबर लिखे : उदाहरण PORT 874506##42 


Step 3. मैसेज लिख लेने के बाद 1900 पर सेंड कर दें


Step 4. मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 8 अंकों का code आएगा जो पोंटिंग कोड होगा। 


Step 5. यह कोड लेकर आपको नजदीकी स्टोर पर जाना होगा जहां आप सिम कार्ड पोर्ट करवाना चाहते हैं। 


Step 6. स्टोर पर जाने के बाद आपसे आधार कार्ड पासवर्ड साइज फोटो लिया जाएगा और आपको फॉर्म भरना होगा इसके बाद आपको नया सिम मिल जाएगा


एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट कैसे करें ( airtel sim Ko jio me Port kaise kare)


अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं और अपने सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट करा सकते हैं इसके लिए नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें। 


  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स ओपन करके PORT लिखे थोड़ा स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखें। 


  • इसके बाद 1900 नंबर पर मैसेज भेज दे।


  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 8 अंकों का कोड प्राप्त होगा और यही पोंटिंग कोड होता है।


  • इस कोड को लेकर नजदीकी स्टोर पर जाएं। 


वहां आपको अपना आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फॉर्म भरना होगा इसके बाद आपको जिओ का नया सिम प्राप्त हो जाएगा जो कुछ समय में एक्टिवेट भी हो जाएगा। 


जिओ sim को BSNL में पोर्ट कैसे करें 


लगभग सब का प्रक्रिया एक ही होता है अगर jio sim airtel मैं पोर्ट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 


  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एसएमएस ओपन करके PORT लिखकर स्पेस दे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।


  • इसके बाद 1900 पर मैसेज भेज दे।


  • थोड़ी देर में आपकी मोबाइल नंबर पर 8 अंकों का कोड आएगा। 


  • कोड के साथ नजदीकी स्टोर पर जाएं अपना आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो दें।


  • अब आपको एक फॉर्म दिया जाएगा बताया के अनुसार फॉर्म भरे। 


फॉर्म भरने के बाद तुरंत आपको नया सिम मिल जाएगा जो कुछ ही समय में एक्टिवेट भी हो जाएगा।


Sim port करने के फायदे 


सिम कार्ड पोर्ट करने के बहुत सारे फायदे हैं अगर आप दूसरे टेलीकॉम कंपनी का नया नंबर लेंगे तो आपका नंबर बदल जाएगा और हम सभी जानते हैं आज के समय में मोबाइल नंबर आधार कार्ड बैंक पैन कार्ड से लिंक रहता है।


अगर आप अपना नंबर बदलते हैं तो आपको दोबारा से इन सभी जगह पर नंबर लिंक करवाना होगा जिससे बहुत परेशानी होती है और अगर आप सिम को पोर्ट करते हैं तो आपको नंबर नहीं बदलना होता है। 


आपका नंबर वही रहता है बस कंपनी बदल जाती है और आप अपने सिम को किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करवा सकते हैं इसके लिए आपका सिम 3 महीने पुराना होना चाहिए इसके बाद आप दोबारा से इस टेलीकॉम कंपनी में सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं आप अपने मर्जी के अनुसार किसी भी कंपनी में सिम पोर्ट करवा सकते हैं।


FAQs - आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें? 


घर बैठे सिम पोर्ट करने के लिए आप अपने मोबाइल में मैसेज ओपन करके PORT लिखकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और 1900 पर मैसेज भेज दे आपको porting कोड मिल जाएगा इसके बाद आप घर बैठे सिम पोर्ट कर सकते हैं। 


Q सिम को तुरंत पोर्ट कैसे करें? 


आप सिम को तुरंत पोर्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको वोटिंग कोड की जरूरत होगी जिससे आप 1900 नंबर पर मैसेज करके वोटिंग कोड प्राप्त कर सकते हैं। 


Q Sim port करने में कितना पैसा लगता है?


सिम पोर्ट करने में चार से ₹6 का शुल्क तय किया गया है किसी भी सिम पोर्ट करने के लिए आपको 4 से ₹6 भुगतान करना होगा अगर आपसे अधिक शुल्क लिया जाता है।


Q सिम पोर्ट कितने दिन में होता है? 


Sim port होने में 5 दिन का समय लगता है अगर आप सिम पोर्ट करवाते हैं तो तुरंत आपको नया सिम मिल जाता है लेकिन पॉट भीम 5 दोनों का होता है 5 दिन में आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा। 


Q एक सिम को कितनी बार पोर्ट करा सकते हैं? 


एक सिम को आप कई बार पोर्ट करा सकते हैं लेकिन 90 दिनों के बाद आप अपने नंबर को दूसरे कंपनी में पोर्ट करा सकते हैं इसके लिए आपको 90 दिनों तक इंतजार करना होगा 90 दिन के बाद आप किसी भी कंपनी में अपने sim को पोर्ट करा सकते हैं।


Q Jio को bsnl में पोर्ट कैसे करें?


जिओ को बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए मैसेज बॉक्स में PORT लिखकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और 1900 पर मैसेज भेज दे आपको आठ अंकों का कोड प्राप्त होगा जिसे लेकर ग्राहक सेवा केंद्र या नजदीकी स्टोर पर जाएं आपको फॉर्म भरने को कहा जाएगा फॉर्म भर दें इसके साथ ही अपना आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो देकर जिओ को बीएसएनल में पोर्ट करा सकते हैं। 


Q 1900 नंबर किसका है? 


1900 नंबर पोर्टेबिलिटी का है. अगर आप किसी भी कारण से अपना सिम कार्ड को अन्य टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करना चाहते हैं तो 1900 नंबर पर मैसेज भेजना होता है जिसके बाद आपको वोटिंग कोड प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप अपने सिम कार्ड को किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करा सकते हैं। 


Q किसी नंबर को पूरी तरह से पोर्ट करने में कितना समय लगता है ?


किसी नंबर को पूरी तरह से पोर्ट करने में 8 से 10 दिन का समय लगता है


              Conclusion 


तो दोस्तों आज हमने आपको sim port kaise kare इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी का सिम पोर्ट कर सकते हैं। अगर आप भी सिम पोर्ट करना चाहते हैं तो ऊपर बताए तरीके से किसी भी टेलीकॉम कंपनी में अपना सिर्फ पोर्ट करा सकते हैं। 


दोस्तों में आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि सिम पोर्ट कैसे करें अगर फिर भी इस लिंक से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।


No comments:
Write comment