airtel band sim chalu kaise kare: दोस्तों आज हम आपको एयरटेल बंद सिम चालू कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे।
टेलीकॉम कंपनी के नियमानुसार अगर आप 90 दिनों तक आपने सिम पर रिचार्ज नहीं करते हैं तो 90 दिन के बाद आपका सिम अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है इसके पहले आपको एसएमएस या कॉल आते हैं।
लेकिन फिर भी अगर आपने ध्यान नहीं दिया और अपने सिम पर रिचार्ज नहीं किया तो 90 दिनों के बाद आपका सिम अस्थाई रूप से बंद हो जाएगा अगर आपका सिम बंद हो चुका है तो आपको तुरंत बंद सिम को चालू करना चाहिए अगर अपने जल्द से जल्द अपना सिम एक्टिवेट नहीं करवाया तो आपका नंबर किसी और को दे दिया जाता है।
अगर आपका भी एयरटेल सिम किसी कारण से बंद हो गया है और आप एयरटेल बंद सिम चालू कैसे करें इस बारे में सोच रहे हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है अगर आपका नंबर दूसरे को नहीं बेचा गया है तो आप एयरटेल बंद सिम को चालू कर सकते हैं।
एयरटेल बंद सिम चालू करने से पहले पहले पता कर ले की आपका नंबर किसी और को तो बेचा नहीं गया है और पता करने का आसान तरीका है आप अपने नंबर पर कॉल लगा कर देखें अगर किसी ने आपका नंबर लिया होगा तो उसे नंबर पर कॉल लग जाएगा.
जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका सिम किसी दूसरे ग्राहक को भेज दिया गया है अगर अभी तक आपका सिम किसी दूसरे ग्राहक को नहीं बेचा गया है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एयरटेल पर सिम को चालू कर सकते हैं तो आइए पोस्ट को शुरू करते हैं।
एयरटेल बंद सिम चालू कैसे करें ( airtel band sim chalu kaise kare)
एयरटेल बंद सिम चालू करने के कई तरीके हैं अगर आपका एयरटेल सिम बंद हो गया है और आप दोबारा से इस नंबर को चालू करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात 90 दिनों तक सिम पर रिचार्ज ना होने के कारण आपका सिम अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है।
लेकिन फिर भी आपको 15 दोनों का ग्रेस पीरियड मिलता है टेलीकॉम कंपनियां के नियमानुसार 15 दिन तक आपका सिम को किसी दूसरे ग्राहक को नहीं बेचा जाता है वही 15 दिन के अंदर आप अपने सिम को दोबारा से चालू कर सकते हैं. अगर आप सिम को चालू करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
एयरटेल कस्टमर केयर में बात करके
अगर आपका एयरटेल सिम बंद हो गया है तो आप एयरटेल कस्टमर केयर में बात करके एयरटेल सिम को दोबारा से चालू कर सकते हैं इसके लिए आपको 198 या 121 नंबर डायल करके कॉल करना है।
इसके बाद कॉल लगने तक उसके द्वारा बताए गए अनुसार अनुसरण करना है जैसे ही आपको एयरटेल कस्टमर केयर अधिकारी से बात होगी उससे सिम को दोबारा से एक्टिवेट करने के लिए अनुरोध करना है।
इसके बाद एयरटेल कस्टमर अधिकारी आपसे आपका आधार कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में पूछेंगे इसके बाद आपका एयरटेल बंद सिम चालू हो जाएगा।
एयरटेल अधिकारी को ईमेल भेजकर
अगर आपका सिम बंद हो गया है तो आप एयरटेल अधिकारी को ईमेल भेजकर एयरटेल सिम को दोबारा से चालू कर सकते हैं इसके लिए ईमेल बॉक्स ओपन करें और सबसे पहले सिम का डिटेल सिम लेते समय जो डॉक्यूमेंट दिए थे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इसके अलावा जिसके नाम से सिम है उनका नाम एड्रेस इत्यादि दर्ज करें और सिम कार्ड चालू करने के अनुरोध के साथ 121@in.airtel.com पर ईमेल भेज दे। इसके बाद इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन आपका सिम दोबारा से चालू हो जाएगा।
नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं
अगर ऊपर बताए गए तरीके से एयरटेल बंद सिम चालू नहीं हो रहा है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं जिससे आपका एयरटेल बंद sim हो जाएगा इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले आप सिम चालू करते समय जो आईडी प्रूफ दिए थे जैसे आधार कार्ड और फोटो साथ में लेकर एयरटेल स्टोर पर जाएं।
एयरटेल स्टोर पर आपको मेरी एक्शन फॉर्म दिया जाएगा बताया गया अनुसार फॉर्म भरे फॉर्म कंप्लीट होने के बाद स्टोर एजेंट को जमा कर दें।
एयरटेल सिम को दोबारा से चालू करने में कुछ समय लग सकता है कुछ समय के बाद एयरटेल कंफर्मेशन कॉल आ जाएगी कॉल आते ही आपका एयरटेल बंद सिम चालू हो जाएगा।
एयरटेल सिम चालू होने के बाद आपको airtel sim सक्रिय रखने के लिए रिचार्ज करना होगा।
और इस प्रकार आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एयरटेल बंद सिम को दोबारा से चालू कर सकते हैं मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं एयरटेल सिम 90 दिनों के बाद ही बंद होती है इसके बाद आपको दोबारा से सिम चालू करने के 15 दोनों का समय दिया जाता है।
इसलिए अगर आपका सिम बंद हो चुका है तो आप 15 दिनों की भीतर ही दोबारा से सिम को चालू कर ले अगर आप ज्यादा लेट करेंगे तो आपकी सिम को दूसरे को भेज दिया जाएगा इसके बाद आप अपने सिम को चालू नहीं कर सकते हैं आपको दोबारा से आपका नंबर नहीं मिलेगा इसलिए सिम बंद होने के 15 दिनों के बाद ही सिम को चालू करने का प्रयास करें।
FAQS - आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एयरटेल सिम चालू करने में कितना खर्च लगता है?
एयरटेल सिम चालू करने में₹20 देने होते हैं अगर आप एयरटेल सिम पर रिचार्ज करेंगे तो इसके लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा।
एयरटेल सिम कितने दिनों में बंद होता है?
अगर आप अपने एयरटेल सिम को 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं करेंगे तो आपका एयरटेल सिम बंद हो जाएगा इसके बाद आपको 15 दिन ग्रेस पीरियड दिया जाता है कि आप 15 दिनों के अंदर अपने सिम को चालू कर ले अगर इस बीच आप अपने सिम को दोबारा से चालू नहीं करते हैं तो आपका सिम अस्थाई रूप से बंद हो जाता है।
और दूसरे ग्रहक को बेच दिया जाता है एयरटेल सिम अस्थाई से बंद होने में 90 दोनों का समय लगता है इसके बाद आपको 15 दिन अपने सिम को चालू करने का मौका दिया जाता है इसलिए इन 15 दिनों के अंदर आप अपने सिम को चालू कर लें।
Q एयरटेल बंद सिम को चालू करने के लिए कितना समय मिलता है?
एयरटेल सिम अस्थाई रूप से बंद होने के बाद आपको एयरटेल सिम चालू करने के लिए 15 दिन का समय मिलता है इसी के अंदर आपको एयरटेल सिम चालू कर लेना चाहिए।
Q एयरटेल बंद सिम चालू करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या देना होगा?
एयरटेल बंद सिम चालू करने के लिए आपको सिम लेते समय जो डॉक्यूमेंट दिए थे वही डॉक्यूमेंट आपको एयरटेल बंद सिम चालू करने के लिए देना होगा।
Q मेरा एयरटेल सिम बंद हो गया है दोबारा से कैसे चालू करें?
अगर आपका एयरटेल सिम बंद हो गया है तो दोबारा से चालू करने के लिए 121 पर कॉल लगाकर कस्टमर केयर से बात करें या नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं जिससे आप एयरटेल बंद सिम को चालू कर सकते हैं।
Q एयरटेल बंद सिम चालू होने में कितना समय लगता है?
एयरटेल बंद सिम चालू होने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है जैसे ही आप एयरटेल बंद सिम को चालू करने के लिए फार्म और डॉक्यूमेंट सबमिट करेंगे इसके एक-दो दिन के बाद आपका एयरटेल बंद सिम चालू हो जाएगा।
Q एयरटेल सिम बंद क्यों होता है?
टेलीकॉम कंपनी के नियमानुसार अगर आप 90 दिनों तक आउटगोइंग या इनकमिंग कॉल नहीं करते हैं या फिर 90 दिन तक अपने नंबर पर कोई भी रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपका एयरटेल सिम बंद हो जाता है।
Q एयरटेल की सिम चालू करने के लिए कौन सा नंबर डायल करें?
अगर आपका एयरटेल सिम बंद हो गया है तो एयरटेल की सिम चालू करने के लिए 121 नंबर डायल करें और कस्टमर केयर में बात करके एयरटेल सिम चालू करने के लिए अनुरोध करें आपका एयरटेल सिम चालू हो जाएगा।
Q Sim चालू करने के लिए कौन से नंबर पर कॉल करें?
सिम चालू करने के लिए आप 198 या 121 पर कॉल करें।
Q Sim बंद है या चालू कैसे पता करे?
सिम बंद है या चालू पता करने के लिए आप उसे नंबर पर कॉल लगाई अगर कॉल नहीं लग रहा है तो आप समझ जाइए की सिम बंद है आप इसके लिए लगातार एक से दो दिन कॉल लगाए अगर फिर भी सिम बंद बता रहा है तो सिम अभी चालू नहीं हुआ है लेकिन अगर उसे नंबर पर कॉल लग गया तो आप समझ जाइए की आपका सिम किसी और को भेज दिया गया है आपका सिम चालू हो गया और सिम चालू होने के बाद आप अपने नंबर को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे।
Q एयरटेल सिम फिर से कैसे सक्रिय करें?
अगर आपका एयरटेल सिम बंद हो गया है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं वहां आपको फॉर्म दिया जाएगा फॉर्म भरे और उनके द्वारा मांगे गए डॉक्युमेंट सबमिट करें इसके बाद आपका एयरटेल सिम फिर से सक्रिय हो जाएगा।
Conclusion
तो दोस्तों आज की लिस्ट में हमने आपको एयरटेल बंद सिम चालू कैसे करें airtel band sim chalu kaise kare इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप एयरटेल बंद सिम को चालू कर सकते हैं।
मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आपका सिम बंद हो गया है तो पहले उसे पर कॉल लगा कर देखें क्या आपका नंबर कहीं चालू तो नहीं है अगर आपका नंबर कोई ले लिया होगा तो आपको चालू करने से कोई फायदा नहीं है इसलिए पहले नंबर की जांच कर ले इसके बाद ही एयरटेल बंद सिम को चालू करें।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि बैंड एयरटेल सिम को चालू कैसे करें अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।
No comments:
Write comment