Saturday, 7 June 2025

How to enable dark mode in Instagram ( 2025) Instagram में dark mode enable कैसे करें?

 दोस्तों आज को का लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है आज हम आपको enable dark mode in Instagram के बारे में जानकारी देंगे कि इंस्टाग्राम में dark mode इनेबल कैसे करें how to enable dark mode in Instagram 2025


आज के समय में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां कई मिलियन लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो Instagram में आपको dark mode enable जरूर करना चाहिए।


यह देखने में इंस्टरस्टिंग लगने के साथ साथ आपके फोन कि बैटरी खपत होने से बचाता है. अगर आप Instagram पर dark mode enable करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से dark mode enable कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान है। 


Dark mode kya hai


दोस्तों डार्क मॉड विशेष प्रकार का theme है, जिससे आपका स्क्रीन (display) बदल जाएगा और इसके बहुत सारे फायदे हैं। 


डार्क मॉड इनेबल करने से आपके बैटरी की बचत होती है जिससे आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगा। 


अगर आप अपने फोन में डार्क मॉड इनेबल करते हैं तो इससे आपकी आंखों का भी सुरक्षा होता है आपके मोबाइल स्क्रीन का ब्राइटनेस कम होने के कारण आंखों पर बुरा प्रभाव नहीं डालता है। 


How to enable dark mode in Instagram 


अगर आपको पता नहीं है how to enable dark mode in Instagram इंस्टाग्राम में डार्क मोड इनेबल कैसे करें तो अब हम आपको इंस्टाग्राम में डार्क मॉड इनेबल करने के तरीके ऑफिस बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप Instagram में dark mode enable कर सकते हैं।


Step 1. सबसे पहले अपने फोन की setting ओपन करें।


Step 2. इसके बाद display & brightness पर क्लिक करें।




Step 3. सबसे ऊपर आपको light mode और dark mode का ऑप्शन दिखाई देगा। 


Step 4. अब आपको dark mode को on कर देना है।




अब आप अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें अब आप देखेंगे कि आपका इंस्टाग्राम dark mode मैं बदल गया है। 



Instagram में जाकर dark mode enable करें 


कुछ ऐसे भी फोन है जिसमें डार्क मॉड का सिस्टम नहीं दिया रहता है ऐसे में आप इंस्टाग्राम एप की मदद से डार्क मॉड इनेबल कर सकते हैं। और यह बहुत ही आसान है इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।


Step 1. Instagram app ओपन करें.


Step 2.  Profile के आइकॉन पर क्लिक करें.


Step 3. ऊपर 3 डॉट के विकल्प पर क्लिक करें.


Step 4. Theme के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.


Step 5. Dark mode enable कर दें.


अब आपके इंस्टाग्राम पर डार्क मॉड चालू हो जाएगा। 


iPhone (iOS) पर इंस्टाग्राम में डार्क मॉड इनेबल कैसे करें? 


अगर आपके पास iphone है और आप Instagram पर iphone में डार्क मॉड इनेबल करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करें.


Step 1. सबसे पहले आईफोन में setting ओपन करें.


Step 2. अगले पेज में display & brightness कभी-कभी दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करें.


Step 3. अब आपको डार्क मॉड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे select करके on कर दें.


Step 4. अब आप अपने इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें आप देख पाएंगे कि आपका इंस्टाग्राम में dark mode enable  हो चुका है.


 Instagram app की मदद से आईफोन में डार्क मॉड इनेबल करें 


इंस्टाग्राम एप की मदद से भी आप आईफोन में डार्क मॉड इनेबल कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान है iphone में instagram पर dark mode enable करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी steps को फॉलो करें.


Step 1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें.


Step 2. सबसे नीचे profile का आइकन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें.


Step 3. सबसे ऊपर राइट साइड में तीन लाइन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें। 


Step 4. इसके बाद setting & privacy पर क्लिक करें.


Step 5. अब आपको dark mode दिखाई दे रहा होगा उसे on कर दें.


Step 6. अब आप देख पा रहे होंगे कि इंस्टाग्राम में dark mode enable हो चुका है.


How to enable dark mode in Instagram on Windows and Mac?


अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और उसमें आप इंस्टाग्राम पर dark mode enable करना चाहते हैं तो google chrome browser मैं जाकर डार्क मॉड इनेबल कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान है क्योंकि इंस्टाग्राम वह वर्जन में भी डार्क मॉड इनेबल करने का फीचर्स दिया है। 


इसके लिए सबसे पहले chrome browser ओपन करें.


Step 1. Instagram.com लिखकर सर्च करें.


Step 2. सबसे ऊपर आपको इंस्टाग्राम Instagram लिंक दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करें.


Step 3. अब आप अपने इंस्टाग्राम में लॉगिन हो जाएंगे.


Step 4. सबसे ऊपर 3 डॉट विकल्प पर क्लिक करें.


Step 5. सबसे नीचे setting के ऑप्शन पर क्लिक करें.


Step 6. Appearance के विकल्प पर क्लिक करें.


Step 7. अब आपको mode का ऑप्शन दिखाई देगा उसके आगे device पर क्लिक करें.


Step 8. यहां आपको dark mode का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे सेलेक्ट कर ले.


Step 9. Dark mode select करते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में dark mode enable हो जाएगा.


                  Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि How to enable dark mode in Instagram (2025) इंस्टाग्राम में डार्क मॉड कैसे इनेबल करें? जिससे आप सीख गए होंगे कि इंस्टाग्राम में डार्क मॉड इनेबल कैसे करते हैं ऊपर हमने आपको android, iphone, laptop और computer में Instagram में dark mode enable करने का आसान तरीका बताया है. 


जिससे अगर आप एंड्राइड आईफोन लैपटॉप या कंप्यूटर किसी का भी उपयोग कर रहे हैं तो आप बताए गए तरीके से इंस्टाग्राम में डार्क मॉड इनेबल कर सकते हैं अगर फिर भी Instagram me dark mode enable करने में किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कत आ रही है तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब तुरंत देंगे।


इंस्टाग्राम पर डार्क मॉड कैसे चालू करें? 


Instagram पर dark mode चालू करने के लिए phone की सेटिंग में जाएं, display पर क्लिक करें. Dark mode enable करें. अब इंस्टाग्राम खोल कर देख सकते हैं आपके इंस्टाग्राम पर डार्क मॉड इनेबल हो चुका है। 



इंस्टाग्राम पर बैकग्राउंड ब्लैक कैसे करें? 


  • इसके लिए अपने फोन में इंस्टाग्राम ओपन करें.


  • नीचे प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें.


  • ऊपर तीन लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें.


  • Theme पर क्लिक करें.


  • Dark mode सेलेक्ट करें.


आपके इंस्टाग्राम पर डार्क मोड चालू हो जाएगा।


अगर इंस्टाग्राम पर डार्क मॉड का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो क्या करें? 


अगर आपके इंस्टाग्राम पर डार्क मॉड नहीं दिखाई दे रहा है तो आप play store पर जाकर इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट कर ली हो सकता है आपका इंस्टाग्राम पुराने वर्जन में हो अपडेट होने के बाद नए वर्जन में बदल जाएगा और आपके इंस्टाग्राम पर डार्क मॉड का ऑप्शन दिखाई देगा। जिससे आप instagram मे dark mode इनैबल कर सकते है।


क्या laptop और computer में भी इंस्टाग्राम में डार्क मॉड इनेबल कर सकते हैं? 


जी हां आप लैपटॉप और कंप्यूटर में भी इंस्टाग्राम में डार्क मॉड इनेबल कर सकते हैं इसके लिए chrome browser के द्वारा इंस्टाग्राम में लोगों होकर सेटिंग में जाकर इंस्टाग्राम में डार्क मॉड इनेबल कर सकते हैं। 


क्या आईफोन में भी इंस्टाग्राम में डार्क मोड चालू कर सकते हैं? 


जी हां आप एंड्रॉयड की तरह आईफोन में भी इंस्टाग्राम में डार्क मॉड चालू कर सकते हैं।





No comments:
Write comment