Tuesday, 8 July 2025

Instagram account कैसे बनाएं? ( 2 मिनट में ) Instagram me login kaise kare

Instagram account kaise banaye - दोस्तों इंस्टाग्राम के बारे में तो आप सभी जानते होंगे इंस्टाग्राम का उपयोग फोटो, वीडियो, Reels शेयर करने के साथ-साथ chatting और video calling के लिए किया जाता है। जिस कारण से इंस्टाग्राम को सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म माना गया है जहां आप अपने दोस्तों और रिश्तेदार के साथ जुड़ सकते हैं।


वैसे तो जिसके पास भी एंड्रॉयड फोन है लगभग सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं इंस्टाग्राम में आप video, Reels भी देख सकते हैं इंस्टाग्राम पर फोटो वीडियो डालकर फॉलोअर्स और लाइक पा सकते हैं इसलिए सभी लोग को इंस्टाग्राम पसंद है। इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाकर पैसे भी कमाया जा सकता है आज के समय में बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। 

Instagram-account-kaise-banaye

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको Instagram account kaise banaye इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप 2 मिनट में इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकते हैं। 


Instagram account kaise banaye - इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं 


Instagram account बनाना बहुत आसान है आप तीन तरीके से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं मोबाइल नंबर फेसबुक और बिना मोबाइल नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया जा सकता है। आपको जो अच्छा लगे आप इस तरीके को अपना कर इंस्टाग्राम में आईडी बना सकते हैं।


Step 1. सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें। 


Step 2. इसके बाद instagram.com लिखकर सर्च करें। 


Step 3. इसके बाद sign up कर लें 


Instagram-account-kaise-banaye


Step 4. अब आपको इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाने के लिए Gmail ID, mobile number और Facebook तीन ऑप्शन दिया जाएगा इनमें से आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फेसबुक से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लें।


Instagram account kaise banaye laptop/computer 


अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप लैपटॉप में इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं और इसके लिए हमारे द्वारा बताया सभी स्टेप्स को फॉलो करें। 


Step 1. सबसे पहले chrome browser ओपन करें 


Step 2. इसके बाद instagram.com लिखकर सर्च करें। 


Step 3. अब आपको sign up पर क्लिक करना है।


Step 4. इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपना नाम यूजरनेम और पासवर्ड डालकर sign up पर क्लिक करें। 


Step 5. अगले पेज में date of birth डालकर next पर क्लिक करें। 


Step 6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन कोड आएगा कोड दर्ज करें और next पर क्लिक करें। 


Step 7. इसके बाद आपको इंस्टाग्राम की terms conditions दिखाई देगा agree के बटन पर क्लिक कर दें।


Step 8. इसके बाद आपको प्रोफाइल का फोटो लगाना होगा नीचे add a photo का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें आप सीधे गैलरी में चले जाएंगे वहां से एक फोटो सेलेक्ट कर ले और लगा दें। 


इस प्रकार बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब सफलतापूर्वक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर तैयार है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 


बिना mobile number या Gmail के Instagram account kaise 


आप फेसबुक अकाउंट के जरिए इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए आपको ईमेल आइडिया मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी अगर आप बिना मोबाइल नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।


Step 1. सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें। 


Step 2. इसके बाद instagram.com लिखकर सर्च करें। 


Step 3. सबसे ऊपर ही आपको इंस्टाग्राम के ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी sign up पर क्लिक करें


Step 4. इसके बाद login with Facebook पर क्लिक करें।


Step 5. इसके बाद फेसबुक की आईडी पासवर्ड दर्ज करें और प्रोफाइल पर फोटो लगा ले। 


Step 6. इसके बाद इंस्टाग्राम term condition policy मिलेगी agree करें। 


इतना करते ही इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 


इंस्टाग्राम में लॉगिन कैसे करें - Instagram me login kaise kare 


इंस्टाग्राम में लॉगिन करना बहुत आसान है इंस्टाग्राम में लोगिन करने के तीन तरीके हैं आपके पास मोबाइल नंबर फेसबुक अकाउंट या ईमेल आईडी होनी चाहिए अगर आपके पास यह सब है तो आप इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते हैं। 


Step 1. सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें। 


Step 2. इसके बाद instagram.com लिखकर सर्च करें। 


Step 3. अब आपको login करने के कई ऑप्शन दिखाई देंगे। 


Step 4. इसमें आप फेसबुक अकाउंट, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। 


Instagram account कैसे बनाएं app


इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकते हैं। 


Step 1. सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करें और इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करें। 


Step 2. सबसे ऊपर आपको इंस्टाग्राम एप दिखाई देगा इंस्टॉल पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले। 


Step 3. सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें। 


Step 4. इसके बाद create new account पर क्लिक करें। 


Step 5. इसके बाद अपना mobile number दर्ज करें और next पर क्लिक करें आप ईमेल आईडी और फेसबुक अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 


Step 6. अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करें। 


Step 7. अगले पेज में अपना नाम लिखें और इंस्टाग्राम के लिए पासवर्ड बनाएं (यह पासवर्ड आपको हमेशा याद रखना होगा कहीं लिख कर रख ले) इसके बाद continue and sync contacts पर क्लिक करें। 


Step 8. अगले पेज में डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। 


Step 9. इसके बाद आप चेंज यूजर नेम पर क्लिक करें और आप अपने अनुसार बढ़िया सा यूजर नेम दर्ज करें और next पर क्लिक कर दें। 


Step 10. इसके बाद आप profile photo सेलेक्ट करें प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करने के लिए add a photo पर क्लिक करना है आप सीधे गैलरी में चले जाएंगे वहां से अपना एक फोटो सेलेक्ट कर ले और next पर क्लिक करें।


सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब आपका Instagram account ID बनाकर तैयार है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


Q बिना फोन नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं? 


बिना फोन नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं जब आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करेंगे तो आप साइन अप करने के लिए ईमेल आईडी या फेसबुक से sign up कर ले जिससे बिना फोन नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाएगा।


आपके द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q एक नंबर से कितने इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं? 


आप एक नंबर से पांच इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं।


Q बिना फोन नंबर के इंस्टाग्राम पर लॉग इन कैसे करें?


बिना फोन नंबर के इंस्टाग्राम पर लोगिन करने के लिए फेसबुक अकाउंट या ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें जिससे आप इंस्टाग्राम पर लॉगिन हो जाएंगे। 


Q क्या हमारे तो इंस्टाग्राम अकाउंट एक ही फोन नंबर से हो सकते हैं? 


जी हां दो इंस्टाग्राम अकाउंट को एक ही फोन नंबर से बना सकते हैं। 


Q इंस्टाग्राम में कितने प्रकार के अकाउंट होते हैं? 


इंस्टाग्राम में तीन प्रकार के अकाउंट होते हैं पर्सनल, बिजनेस और क्रिएटर पर्सनल अकाउंट में आपका प्रोफाइल लॉक रहता है आपके जितने फॉलोअर्स रहेंगे आपके प्रोफाइल को देख पाएंगे क्रिकेटर अकाउंट में आपके प्रोफाइल को सभी लोग देख सकते हैं और आप इसमें पैसे भी कमा सकते हैं।


Q कौन सा इंस्टाग्राम अकाउंट सबसे अच्छा है?


यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रदेश से इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे हैं अगर आपका कोई व्यवसाय है तो आप बिजनेस इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं अगर आप पर्सनली बनाना चाहते हैं तो आप पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं अगर आप पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे हैं तो आप क्रिएटर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं। 


Conclusion 


तो दोस्तों आज हमने आपको Instagram account kaise banaye इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं इस बारे में विस्तार से बताया है हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की तीन आसान तरीका बताएं हैं जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं। 


तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि Instagram me account kaise banaye अगर फिर भी इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं। 

Instagram me daily limit kaise hataye

 

No comments:
Write comment