Friday, 14 November 2025

Seekho app क्या है? Kaise use kare - real or fake

By:   Last Updated: in: ,

 Seekho app kya hai दोस्तों आज हम आपको सीखो ऐप क्या है?  इस बारे में जानकारी देंगे। 


आज के समय में सीखो अप बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चुका है युटुब फेसबुक जहां देखें seekho app के बारे में बताया जा रहा है। यानी इस समय सीखो अप ट्रेड में चल रहा है। 


सीखो ऐप खुद दावा करता है कि मैं आपको seekho app की मदद से सब कुछ सिखा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो सीखो ऐप की मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी जान सकते हैं जैसे शेयर मार्केटिंग, यूट्यूब पर चैनल बनाना,यूट्यूब में वीडियो कैसे upload करना है, पढ़ाई करना इत्यादि। 

Seekh-app-kya, hai


लेकिन हाल ही में कई लोगों द्वारा सीखो app के खिलाफ शिकायतें सुनने को मिली है। इसलिए अगर आप सीखो app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको seekho app के बारे में जानना होगा आपको पता होना चाहिए कि सीखो एप फ्री नहीं है seekho app का इस्तेमाल करने के लिए आपको 199 रुपए की राशि की भुगतान करना होता है बात अगर होती की फ्री में सीखो ऐप द्वारा का हम अगर कुछ सीख पाते तो इसके बारे में ज्यादा जानने की जरूरत नहीं होती है।

Instagram par story kaise lagaye


लेकिन जब यह प्रीमियम ऐप है. तो इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में जरूर जाना चाहिए तो सीखो ऐप डाउनलोड करने से पहले सीखो अप के बारे में जानकारी ले लेना बहुत जरूरी है की seekho app क्या है। क्या हमें सीखो ऐप डाउनलोड करना चाहिए सीखो अप डाउनलोड करने के बाद कितना का रिचार्ज कर रहा होगा सभी जानकारी आपको डिटेल में मिलेगी। 


Seekho app क्या है?


Seekho app एजुकेशनल लर्निंग प्लेटफॉर्म है इसमें आपको कई प्रकार का कोर्स मिलेगा जिससे आप घर बैठे निकाल कर बहुत कुछ सीख सकते हैं। 


ज्यादातर बिजनेस करने के लिए भी सीखो ऐप से सीखते हैं अगर किसी का यूट्यूब पर चैनल बना हुआ है तो वीडियो किस तरह डालना चाहिए वीडियो डालते समय एडिटिंग कैसे करनी चाहिए इस बारे में बताया जाता है इसके अलावा सीखो ऐप से मार्केटिंग के बारे में सीख सकते हैं अगर आपने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है और पैसे कमाने के लिए वीडियो पोस्ट करते हैं तो आपको वीडियो किस प्रकार एडिटिंग करनी चाहिए आपको वीडियो कब डालना चाहिए किस समय वीडियो डालने पर ज्यादा views जाता है या इंस्टाग्राम वीडियो वायरल कैसे करें जानकारी दी गई है इसलिए ज्यादातर लोग जो इंस्टाग्राम यूट्यूब या फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं seekho app का इस्तेमाल करते हैं प्ले स्टोर से इस ऐप को 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और उसका इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए seekho app का इस्तेमाल किया जा सकता है।


Seekho app मैं आपको 1000 से ज्यादा course भी मिल जाएगा जिसकी मदद से भारत के युवा पीढ़ी digital युग के लिए खुद को तैयार कर सकता है। 


Seekho app रियल है या फेक  seekho app is real or fake


बहुत लोग के मन में कुछ ऐसे सवाल भी आ रहे हैं कि सीखो एप रियल है या फेक ज्यादातर अगर आप यूट्यूब पर जाकर सर्च करेंगे तो कोई वीडियो आपके सामने आएंगे जो seekho app के ऊपर बनाया गया है।


दूसरी ओर देखा जाए तो गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है रेटिंग के रूप में इस ऐप को 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है और दुनिया के बड़ी-बड़ी कंपनियां इसमें इन्वेस्ट भी कर रही है इस बात से आप पता लगा सकते हैं कि सीखो ऐप कितना रियल है।


सीखो अप के बारे में और गहराइयों से जाने के लिए सीखो ऐप रियल है या फेक विस्तार से समझते हैं।


सबसे पहली बात अगर सीखो app फेक होता तो Google Play Store se 100 मिलियन लोग इसे डाउनलोड नहीं करते अगर डाउनलोड भी कर लेते तो इसकी रेटिंग इतनी अच्छी नहीं होती कंपनी के बारे में तो आप जानते हैं कोई भी कंपनी किसी प्लेटफार्म पर इन्वेस्ट करने से पहले उसकी तहकीकात करता है उसके बाद ही उसमें इन्वेस्ट करता है लेकिन अगर सीखो ऐप पर इतनी बड़ी-बड़ी कंपनी इन्वेस्ट कर रही है इसका मतलब यह ऐप बिल्कुल रियल है।


Seekho app कैसे काम करता है? - seekho app use kaise kare 


अब हम आपको seekho app कैसे काम करता है और seekho app use kaise kare सीखो अप का इस्तेमाल कैसे करना है इस बारे में जानेंगे। 


सबसे पहले आपको google play store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है 


इसके बाद इसका इस्तेमाल करने के लिए ईमेल आईडी डालकर लॉगिन करना होगा आपकी ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर वेरीफाई कर ले। 


इसके बाद आप इस एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाएंगे जहां आपको क्रांतिकारी दिखाई देगा आप अपने अनुसार से क्रांतिकारी सेलेक्ट कर सकते हैं। 


इसके बाद इसमें आपको बहुत सारे फ्री का वीडियो मिल जाएगा जिसे देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं आप चाहे तो इसका सब्सक्रिप्शन भी ले ले जिससे आपको और भी ज्यादा category के बारे में सीखने को मिलेगा।


Sikho app की कीमत क्या है? ( Subscription plan )


अगर आप सीखो अप की सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो शुरुआत में आप ₹9 से शुरू कर सकते हैं इसके बाद प्रत्येक महीने आपको 149 रुपए देने होंगे।


आप चाहे तो सीखो अप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको ज्यादा वीडियो नहीं मिलेगा अगर आप सब्सक्रिप्शन प्लान ले लेते हैं तो इसमें आपको अपने मनपसंद का अनलिमिटेड वीडियो देखने को मिलेगा जिससे आप और अधिक सीख सकते हैं। 


सीखो ऐप से पैसे कैसे कमाए? 


सीखो ऐप से आप पैसे भी कमा सकते हैं इस बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है सभी लोग यही जानते हैं किसी को अप का इस्तेमाल करने की पैसे देने होते हैं लेकिन मजेदार बात तो यह है कि आप इसे पैसे भी कमा सकते हैं। 


Referral program के द्वारा 


आपको पता होना चाहिए कि जितने भी एप्लीकेशन है उसके रेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप या किसी ग्रुप में शेयर करते हैं और आपके रेफरल लिंक से जितने भी लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे उसके बदले में आपको कोइंस मिलेगा। 


Paid courses sell करके 


सीखो ऐप पर आपको स्किल मिलता है जिसमें आप अपना course upload करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको क्रिएटर होना जरूरी है। 


और इस प्रकार आपको किसी को एप्पल पैसे कमाने का भी मौका मिलेगा जिसकी मदद से आप सीखो ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं।


Conclusion 


तो दोस्तों आज हमने आपको seekho app Kya hai सीखो ऐप से पैसे कैसे कमाए इस बारे में विस्तार से बताया है जिससे आप जान गए होंगे कि seekho app kya hai और seekho app का इस्तेमाल कैसे करें।


तो दोस्तों में उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी को भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।


No comments:
Write comment