Google pay account delete kaise kare: दोस्तों आज हम आपको google pay account delete कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे।
आज के समय में google pay डिजिटल तरीके से लेनदेन करने digital payment app बन गया है जिसकी मदद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, bijli bill, mobile recharge इत्यादि बहुत से कार्य करते हैं।
लेकिन कभी कभार किसी कारणवश google pay account delete करना पड़ता है। Google pay account delete करना इतना आसान नहीं है अगर आप सोचेंगे कि google pay app को डिलीट कर दिए तो गूगल पे अकाउंट डिलीट हो जाएगा ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको google pay account delete करना पड़ेगा।
इसलिए आज हम आपको google pay account delete करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से google pay permanently delete कर सकते हैं।
गूगल पे अकाउंट डिलीट करने का आसान तरीका
वैसे तो गूगल पे अकाउंट डिलीट करने पर कई आसान तरीके हैं आप आप किसी भी तरीके से google pay account delete कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे google pay app को डिलीट करने से पहले आपको गूगल पे अकाउंट डिलीट कर देना है। तो ही आपका google pay अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट होगा। अगर आप गूगल पर अकाउंट डिलीट करने का तारिक जाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
Google pay account delete कैसे करें - google pay account delete kaise kare
अब हम आपको google pay account delete करने की कुछ तरीके और टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से गूगल पर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है इसलिए हमारे द्वारा बताया सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले गूगल पे एप ओपन करें।
Step 2. सबसे ऊपर राइट साइड में profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step 3. Bank account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. आपका जो भी bank account है bank account के नाम पर क्लिक करें
Step 5. ऊपर राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें। Bank account सेलेक्ट करें जिससे डिलीट करें चहते हैं।
Step 6. इसके बाद remove account पर क्लिक करें।
Step 7. Remove account पर क्लिक करते हि google pay account delete हो जाएगा।
और इस प्रकार आप बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके google pay account delete कर सकते हैं।
Google pay में mobile number change करके
Google pay शिव बैंक अकाउंट डिलीट करने के लिए mobile number चेंज कर सकते हैं अगर आप Google pay में mobile number चेंज कर देंगे तो खुद ही गूगल पर निष्क्रिय हो जाएगा इसके बाद google pay account delete कर दे तो आइए अब google pay में mobile number चेंज करने का तरीका जानते हैं इसके लिए हमारे द्वारा बताए सेमेस्टर को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले आपको google pay app ओपन कर लेना है।
Step 2. इसके बाद आपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
Step 3. इसके बाद setting के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 4. अगले पेज में personal info पर क्लिक करना है।
Step 5. अब आपके mobile number दिखाई देगा उसके सामने edit पर क्लिक करें।
Step 6. अब आप अपना दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Step 7. इसके बाद next पर क्लिक कर दें।
Next पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा इसके बाद आपको bank account delete कर देना है जिससे google pay से bank account सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा
Google pay account delete kaise kare permanently
अगर आप हमेशा के लिए google pay account डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको कुछ स्टेप से बताने नहीं जा रहे हैं जिसे फॉलो करें।
Step 1. Google pay app ओपन कर ले और profile photo पर क्लिक कर दें।
Step 2. अगले पेज में manage google account पर क्लिक करना है।
Step 3. इसके बाद data & privacy पर क्लिक कर दें।
Step 4. अगले पेज में delete a google service पर क्लिक करना है।
Step 5. अब आपको google pay का ऑप्शन दिखाई देगा उसे डिलीट कर दे।
सभी steps को पूरा करने के बाद हमेशा के लिए google pay account delete हो जाएगा और इस प्रकार आप Google pay account delete कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने आपको google pay account delete kaise kare इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप Google pay account delete kaise kare permanently सीख गए होंगे जिससे आप कभी भी google pay account delete कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।
No comments:
Write comment