Friday, 25 July 2025

Instagram active status off कैसे करें - turn off active status on Instagram in hindi 2025

 Instagram active status off : कैसे करें इंस्टाग्राम आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गया है चाहे कोई भी हो जिसके पास भी एंड्रॉयड फोन है इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम को मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग इंस्टाग्राम पर फोटो वीडियो शेयर करते हैं वहीं कुछ लोग पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर Reels और फोटो शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम से आप मनोरंजन भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं इसलिए सभी को इंस्टाग्राम पसंद है। 


इंस्टाग्राम हालांकि एक मनोरंजन का साधन है लेकिन वही कुछ लोगों को इंस्टाग्राम का लत लग गया है यानी दिनभर फालतू में इंस्टाग्राम पर टाइम बर्बाद करते हैं और आज के समय में जो एक दूसरे से प्यार करते हैं चाहे लड़का हो या लड़की इंस्टाग्राम पर एक दूसरे पर नजर रखते हैं यानी अगर आप इंस्टाग्राम चला रहे हैं तो आपके active status से पता चल जाता है कि आप इस समय इंस्टाग्राम पर एक्टिव है जिससे कुछ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 


इसलिए बहुत से Instagram active status से परेशान है और turn off active status on Instagram इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस को बंद करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए Instagram active status Ko band kaise kare इस बारे में जानकारी नहीं है जिस कारण से इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस को बंद नहीं कर पाते हैं।

Instagram-active-status-band-kaise-kare

तो दोस्तों आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको Instagram active status off kaise kare इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप Instagram active status को बड़े ही आसानी से बंद कर सकते हैं तो चलिए Instagram active status को बंद करने का आसान तरीका जानते हैं। 


Instagram active status क्या होता है?


Instagram active status इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर बना ग्रीन डॉट होता है जिससे आपके सभी दोस्तों को पता चल जाएगा कि आप इस समय इंस्टाग्राम पर online है। अगर हमें किसी दोस्त को कोई मैसेज करना है या फोटो वीडियो शेयर करना है या उससे बात करना है तो Instagram active status को देखकर पता लगा सकते हैं कि अभी इंस्टाग्राम पर कौन-कौन online है। 


जिसमें अगर आप इंस्टाग्राम पर online है और उसे offline दिखाना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर दिए गए फीचर्स Instagram active status को बंद कर दे जिससे किसी को पता नहीं चलेगा कि आप इंस्टाग्राम पर कब ऑनलाइन आए या इंस्टाग्राम पर आप कब-कब ऑनलाइन रहते हैं।


Instagram active status बंद कैसे करें 


Instagram active status off करना बहुत ही आसान है Instagram active status को बंद करने के लिए इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है profile क्या आइकन पर क्लिक करना है राइट साइड में तीन लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है message and story replies क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको show active status कब विकल्प मिल जाएगा उसे पर क्लिक करके Instagram active status off कर देना है जिससे Instagram active status off हो जाएगा। 


इस प्रकार Instagram पर active status off किया जा सकता है और यह Instagram active status off करने का शार्ट तरीका था लेकिन अगर आपको इंस्टाग्राम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो अब हम आपको Instagram active status आप करने के लिए स्टेप बाय स्टेप बताएंगे इसलिए हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें। 


Turn off active status on Instagram 


Step 1. इंस्टाग्राम ओपन करें 


अगर आप इंस्टाग्राम डाउनलोड किए होंगे तो आप सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर ले। 


Step 2. प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें 

I
Instagram-active-status-band-kaise-kare


जैसे ही आपका इंस्टाग्राम ओपन होगा सबसे नीचे राइट साइड में प्रोफाइल का आइकन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें। 


Step 3. तीन लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


Instagram-active-status-band-kaise-kare


अब आपको सबसे ऊपर राइट साइड में तीन लाइन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 



Step 4. Message and story replies के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


Instagram-active-status-band-kaise-kare


अब आपको स्क्रॉल करके नीचे आ जाना है नीचे आपको message and story replies का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।



Step 5. Show active status के विकल्प पर क्लिक करें 

I
Instagram-active-status-band-kaise-kare


अब आपको Show active status का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।


Step 6. Instagram active status off करें 


Instagram-active-status-band-kaise-kare


जैसे ही आप Show active status के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको Show active status on दिखाई देगा यहां आपको show active status off कर देना है। 


और इस प्रकार आप बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके Instagram active status off कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान है अगर आप दोबारा से Instagram active status on करना चाहेंगे तो आपको Instagram active status को on कर देना है जिससे यह दोबारा से चालू हो जाएगा। 


Instagram पर active status off करने के फायदे और नुकसान 


इंस्टाग्राम पर अगर आप एक्टिव स्टेटस ऑफ कर देते हैं तो इससे आपको फायदा और नुकसान दोनों हो सकता है अगर किसी को आपके इंस्टाग्राम पर मैसेज करना है और आप इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस को ऑफ करके रखते हैं तो कोई आपको जल्दी मैसेज नहीं करेगा वह यही सोचेगा कि अगर आपका लास्ट सीन दिखाई नहीं दे रहा है तो आप काफी दिनों से इंस्टाग्राम नहीं जिससे अगर उसे कोई इंपॉर्टेंट मैसेज करना होगा तो वह आपसे कांटेक्ट नहीं कर पाएग। वह यह देखकर छोड़ देगा कि आप बहुत दिनों से इंस्टाग्राम लास्ट सीन बंद है तो मैसेज करने से भी कोई फायदा नहीं है इसलिए आपको कोई भी मैसेज नहीं करेगा। 


इसके अलावा अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं तो वह बार-बार चेक करता है कि आपका इंस्टाग्राम पर last seen देख कर वापस चला जाएगा।


अगर आप अधिक दिनों तक इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस को बंद रखेंगे तो इसी सभी को पता चल जाएगा की आप खुद इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस को ऑफ करके रखे हैं जिससे आपकी दोस्ती खराब हो सकती है या आपके फैमिली से आपको बात सुननी पड़ेगी। कि आप इस तरह से इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस को आप क्यों रखा है।


Read also - Instagram me daily limit kaise hataye


Conclusion 


तो दोस्तों आज हमने आपको Instagram active status आप कैसे करें इस बारे में तो सीख गए होंगे क्योंकि ऊपर हमने आपको इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस को बंद करने के कई तरीके और टिप्स बताएं हैं जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस को बंद कर सकते हैं और आप चाहे तो इसे चालू भी कर सकते हैं। 


तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इस लेख से कोई भी सवाल आपका मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।


No comments:
Write comment