Pf ka Paisa kaise nikale - दोस्तों आज के लिए मैं आपको पीएफ का पैसा कैसे निकाले इस बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। लोग हमेशा अपने pf का पैसा जमा करके रखते हैं ताकि जरूरत के समय में काम आ सके पैसे की जरूरत कभी भी पड़ सकती है अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप pf से पैसे निकालना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि pf claim kaise kare जीएफ से पैसे कैसे निकाला जा सकता है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको पीएफ का पैसे निकालने का बिल्कुल आसान तरीका बताएंगे जिससे आप पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा निकालने का हम आपको ऑनलाइन तरीका बताएंगे इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से घर बैठे pf का पैसा निकाल सकते हैं। तो आइए pf ka paisa kaise nikale इस बारे में विस्तार से जानते हैं। ऐसे में अगर आप जीएफ का पैसा निकालने के लिए जाएंगे तो इसमें बहुत ज्यादा भागदौड़ करना पड़ता है और जरूरत के समय पैसे निकलते भी नहीं है जिससे बहुत परेशानी होती है लेकिन हम आपको pf ka paisa kaise nikale पीएफ का पैसा निकालने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं इसलिए हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें। Step 1. सबसे पहले अपने फोन में chrome browser ओपन करें। Step 2. इसके बाद EPFO लिखकर सर्च करें Step 3. सबसे ऊपर ही आपको EPFO की ऑफिशल वेबसाइट दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। Step 4. अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप online claims member account transfer के विकल्प पर क्लिक करें। Step 5. अगले पेज में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल भरना होगा। Step 6. सबसे पहले UAN अपना पीएफ अकाउंट का UAN number दर्ज करें। Step 7. उसके नीचे पासवर्ड वाले बॉक्स पर PF account का पासवर्ड नंबर दर्ज करें। Step 8. दोनों विकल्प पूरा करने के बाद नीचे sign in पर क्लिक करें। Step 9. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी दर्ज करें और submit के विकल्प पर क्लिक करें। Step 10. जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे पासवर्ड अपडेट करने को कहा जाएगा। और इसके लिए आपको ओल्ड पासवर्ड पर क्लिक करना है इसके बाद अपना पीएफ अकाउंट का old password दर्ज करना है अब आपको नया पासवर्ड बनाना होगा और इसके लिए आपको new password का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. Step 11. आप जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं एंटर करें इसके बाद confirm New password मैं दोबारा से वही पासवर्ड एंटर करें इसके बाद नीचे कुछ पॉलिसी दिखाई देगा उसे चेक करें इसके बाद नीचे get Aadhaar otp के विकल्प पर क्लिक करें. Step 12. इसके बाद ok के ऑप्शन पर क्लिक करें। Step 13. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा otp आते ही PF का पैसा निकाल सकते हैं। FAQS Q. Pf निकलने में कितने दिन लगते हैं? अगर आप ऑनलाइन तरीके से पीएफ की निकासी कर रहे हैं तो 10 से 15 दिन में पीएफ का पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। Q. नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ राशि कैसे निकाले? नौकरी छोड़ने के 1 महीने बाद pf की राशि निकाला जा सकता है इसके लिए आपको आवेदन देना होगा या epofo की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पीएफ राशि निकाल सकते हैं। Q. 1 महीने में कितनी बार पीएफ निकाल सकते हैं? 1 महीने में कई बार पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं इसका कोई सीमा नहीं है आप जब चाहे पीएफ का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं। Read also - Instagram se Paisa kaise kamaye निष्कर्ष तो दोस्तों आज हमने आपको pf ka paisa kaise nikale इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप पीएफ का पैसा बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं अगर आपको कभी पैसे निकालने की जरूरत हो तो आप EPFO की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं उसके द्वारा मांगे गए सभी विकल्प को पूरा करने के बाद पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है। तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।पीएफ का पैसा कैसे निकाले - pf ka paisa kaise nikale online
No comments:
Write comment