Monday, 21 July 2025

Paytm से loan कैसे लें ( 3 लाख ) paytm se loan kaise le 2025

By:   Last Updated: in: ,

 Paytm se loan kaise le: दोस्तों आज हम आपको पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 


Paytm के बारे में तो आप सभी जानते होंगे पेटीएम से money transfer, mobile recharge, DTH recharge, bill payment इत्यादि कार्य करते हैं लेकिन शायद बहुत से लोगों को पता नहीं है कि पेटीएम से personal loan भी लिया जा सकता है जो आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

I
Paytm-se-loan-kaise-le


पैसे की जरूरत हमें कभी भी पड़ सकती है अगर तत्काल हमें पैसे की जरूरत होती है तो पैसे नहीं मिल पाते हैं अगर आप दूसरे जगह लोन के लिए अप्लाई भी करते हैं तो उसमें ज्यादा समय लग जाता है ऐसे तत्काल समय में आप Paytm से लोन लिया जा सकता है पेटीएम से आप 5000 से लेकर₹3 लाख तक लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको कुछ डिटेल्स के साथ-साथ पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक अकाउंट इत्यादि देने होते हैं इसके बाद आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं। 


Paytm से personal loan कैसे लें - Paytm se loan kaise le


पेटीएम से लोन लेना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए इसके अलावा पेटीएम हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए अगर आपका यह दोनों चीज अच्छी है तो आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं अगर आप पेटीएम से लोन लेना चाहते हैं तो नीचे हम आपको पेटीएम से लोन लेने के लिए कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको फॉलो करना है। 


Step 1. पेटीएम से लोन लेने के लिए Paytm app ओपन कर ले।


Step 2. जैसी आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे loan and credit card का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। 


Step 3. इसके बाद personal पर क्लिक करें।


Step 4. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको डिटेल भरना है। 


Step 5. सबसे पहले अपना नंबर दर्ज करें। 


Step 6. इसके बाद date of birth दर्ज करें। 


Step 7. इसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करें। 


Step 8. इसके बाद salaried सिलेक्ट कर ले। 


Step 9. इसके बाद टर्म एंड कंडीशन के दोनों चेक बॉक्स पर कर दें। 


Step 10. और सबसे नीचे कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


Step 11. अब आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा जिसमें आप अपना वर्तमान पता दर्ज करें। 


सबसे पहले पिन कोड दर्ज करें। 


इसके बाद house number/society/colony name दर्ज करें। 


इसके बाद landmark दर्ज करें


इसके बाद City, State name दर्ज करें। 


सभी विकल्प को पूरा करने के बादनीचे prossed पर क्लिक करें। 


आप कुछ समय प्रोसेस करने के बाद loan amount सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाएगा आप अपना लोन अमाउंट सेलेक्ट कर ले इसके बाद मी का प्रकार सेलेक्ट करें की आप पर मंथ कितना कि भुगतान करेंगे इसमें आप 12 महीने 18 महीने सेलेक्ट कर सकते हैं इसमें सामने आपको मंथली इंटरेस्ट भी दिखाई देगा आपको per month कितना किस्त भुगतान करना होगा स्क्रीन पर दिखाई देगा। 


Paytm से loan लेने के लिए documents 


पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड, Aadhaar card होना चाहिए


Paytm से लोन लेने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.


पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए.


पेटीएम से लोन लेने के लिए पेटीएम में आपका अकाउंट बना होना चाहिए.


अगर आपके पास यह सारी चीज मौजूद है तो आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं.


पेटीएम से लोन लेने के फायदे 


पेटीएम से लोन लेने की बहुत सारे फायदे हैं अगर आप पेटीएम से लोन लेते हैं तो पेटीएम की लोन की राशि आपके अकाउंट तक तुरंत पहुंच जाती है इसके लिए आपको किसी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है पेटीएम से लोन लेने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है जिससे 10 मिनट में ही आप पेटीएम लोन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 


अगर आपको तत्काल पैसे की ज्यादा जरूरत है तो आप जरूर के समय में पेटीएम से दो-तीन घंटे के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर आप किसी बैंक द्वारा लोन लेते हैं तो आपकी लोन को अप्रूवल होने में 5 से 7 दिन का टाइम लग जाता है लेकिन पेटीएम से आप तत्काल लोन ले सकते हैं। 


अगर आप किसी बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपको बहुत सारा डॉक्यूमेंट सबमिट करना होता है जिसमें काफी समय लग जाता है लेकिन पेटीएम में आप पैन कार्ड और एक सेल्फी की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं। 


पेटीएम से लोन लेने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या करें?


पेटीएम से लोन लेने के लिए सबसे पहले पेटीएम एप डाउनलोड करें पेटीएम में अपना अकाउंट बनाएं इसके बाद पेटीएम लोन की प्रक्रिया को पूरा करें अपना पैन कार्ड सबमिट करें और एक सेल्फी लेकर पेटीएम से लोन ले सकते हैं। 


पेटीएम से कितना लोन ले सकते हैं? 


पेटीएम से 15000 से लेकर 3 लाख तक लोन ले सकते हैं जिसका भुगतान किस्त के रूप में कर सकते हैं। 


पेटीएम लोन की ब्याज दर क्या होती है? 


पेटीएम लोन की मासिक ब्याज दर 1.66 परसेंट होता है अगर आप 10000 का लोन लेते हैं तो 166 रुपए प्रति महीना ब्याज देना होगा और यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने समय के लिए कितना लोन ले रहे हैं उसी हिसाब से आपको ब्याज भी देना होता है।


निष्कर्ष 


तो दोस्तों आज हमने आपको Paytm se loan kaise le पेटीएम से लोन कैसे लें इस बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं अगर आपको कोई अर्जेंट काम है तो आप पेटीएम से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। 


दोस्तों में उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा आप पेटीएम से लोन लेने का तरीका जान गए होंगे अगर फिर भी इस लिंक से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।


No comments:
Write comment